कौन सी जड़ है - रत्न का विकल्प
कुंडली में कोई ग्रह खराब फल दे रहा हो या अशुभ है तो, ज्योतिषी उस ग्रह के अनुसार रत्न पहनने की सलाह देते है लेकिन यदि किसी कारणवश आप रत्न खरीद नहीं कर सकते हैं तो, विकल्प के रूप मे आप उस ग्रह से संबंधित पेड़-पौधों की जड़ को पहन कर संबंधित ग्रह को अपने अनुकूल कर सकते है।
किस ग्रह के लिए कौन सी जड़ -
1- सूर्य के लिए बेलपत्र की जड़ लाल या गुलाबी धागे में रविवार को धारण करें.
2- चंद्र के लिए सफेद वस्त्र में खिरनी की जड़ सोमवार को धारण करें.
3- मंगल के लिए अनंत मूल या खेर की जड़ को लाल वस्त्र के साथ लाल धागे में मंगलवार को धारण करें.
4- बुध के लिए दिन हरे वस्त्र के साथ विधारा (आंधीझाड़ा) की जड़ को हरे धागे में बुधवार को धारण करें.
5- गुरु के लिए केले की जड़ गुरुवार को वस्त्र के साथ पीले धागे में धारण करें.
6- शुक्र के लिए गुलर की जड़ को सफेद वस्त्र में लपेट कर शुक्रवार को सफेद धागे के साथ धारण करें.
7-शनि के लिए शमी पेड़ की जड़ को शनिवार के दिन नीले वस्त्र में नीले धागे के साथ धारण करें.
8-राहु के लिए सफेद चंदन का टुकड़ा नीले धागे में बुधवार के दिन धारण करें.
9- केतु के लिए अश्वगंधा की जड़ नीले धागे में गुरुवार के दिन धारण करें.
*ध्यान रहे की हर जड़ को शुभ नक्षत्र पर हवन द्वारा अभिमंत्रित और प्राण प्रतिष्ठित करना अनिवार्य है तभी उसका फायदा होता है*
No comments:
Post a Comment