Tuesday, January 24, 2017

मुकदमा जितने का सरल दूसरा उपाय, नजर कैसे उतर जाती हैं

मुकदमे में जीत व केद से रिहाई

मंगलवार के दिन से शुरूकरके हर रोज़ शाम को चार- पांच बजे के करीब गेंहू क़ी रोटी के चूरे मे खालिस देशी घी और चीनी मिलाकर कोओं को खिलायेl ऐसा तब तक करते रहे जब तक कि मुकदमा समाप्त न हो जायेl तारीक वाले दिन उन्ही कोओं मैं से किसी कि पीठ से हासिल किये हुए एक लंबे पंख को अपनी दांयी तरफ कि जेब मे डालकार अदालत मे हासिल हों l उस पंख के असर से अदालत का ध्यान आपकी बातों की तरफ हो जायेगा और मुकदमे का फेसला आपके हक़ मे हो जाएगा l जब मुकदमे मे जीत हो जाये तो देसी घी और चीनी मिली हुई गेहू की रोटी की चुरी कम से कम एक हफ्ता तक आगे भी कोओं को अवश्य खिलाते रहे l

मुकदमा जितने का सरल दूसरा उपाय

जिसे मुकदमे में हार जाने का डर हो या जो निचली अदालत में हार का मुँह देख चुका हो उसे निम्न प्रक्रिया से गंडा धारण करना चाहिए।

उसे मार्गशीर्ष की पूर्णिमा के दिन मोरशिखा (एक प्रकार का वृक्ष) की मूल (जड़) लाना चाहिए।

इसके बाद रवि पुष्य नक्षत्र के दिन किसी कुँवारी कन्या के हाथ से बँटे सूत को सात लपेटें देकर गंडा तैयार करें। इसमें जड़ को बाँध दें। तत्पश्चात उसको दायीं भुजा पर बाँध लें और बिना किसी भय के अदालत में जाएँ, तो मुकदमे में निश्चित ही जीत होगी।


नजर कैसे उतर जाती हैं ।

सात बार राई वारने से नजर कैसे उतर जाती हैं ?
मित्रों अक्सर हम सुनते है कि जब किसी के नजर लग जाती है तो उसे कहते हैं कि अपनी मुट्ठी में राई लेकर सर से सात बार वार कर फेंक दो।
क्या राई को सात बार वार देने क्या नजर उतर सकती हैं ?
मित्रों राई शूक्ष्म, गोलाकार और कम वजन की होती हैं, दूसरा इसमें चुम्बकीय गुण विद्धमान होता हैं। अक्सर आप देखते होंगे की राई को जब किसी प्लास्टिक बेग में से निकालते हैं तो राई उस बेग के चिपक जाती हैं। क्योकि प्लास्टिक से बार-बार घर्षण से उसमे चुम्बकीय गुण पैदा हो जाता हैं।
अब जब इसे सात बार हमारे शरीर पर से वारा जाता हैं तब इसका संपर्क हमारे शरीर के आभामंडल से होता हैं, और लगातार आभामंडल से टकराने से इसका चुम्बकीय गुण हमारे शरीर के सातों चक्रों में फेली नकारात्मकता को सोख लेता हैं। सात बार वारने का मतलब हमारे सूक्ष्म शरीर के सातों चक्रों का शुद्धिकरण करना होता हैं। सात बार राई को वारने के बाद उसे घर से कुछ दूर नाली में फेंक दिया जाता हैं।

उपरी बाधा या परेशानियों

अगर आप लगातार घर में किसी उपरी बाधा या परेशानियों का सामना कर रहे है तो घर के मुख्य दरवाजे के कोने में थोडे से गेंहू रख कर उसके ऊपर प्रतिदिन एक ही समय सरसों के तेल में 2 काली मिर्च डालकर दीपक 40 दिन तक जलाये । सुबह गेंहू पक्षियों को डाल दे ।
मंत्र का जप करे 21 बार ।

No comments: