Wednesday, January 11, 2017

बुध ग्रह जिस भाव में स्थित है

बुध ग्रह  जिस भाव में स्थित है यहाँ दी गई सूची के आधार पर उपाय कर सकते है।
*प्रथम भाव मे़ स्थित बुध के उपाय*
1) रात को सिरहाने सौफ रखकर सोएं.
2) शराब, अण्डा, मांस का सेवन न करें.
3) जीवन में स्थिरता लाएं, एक जगह टिककर काम करें.
4) दबाईयों से सम्बन्धित कार्य करें.
5) हरे रंग का त्याग करें.
*द्वीतीय भाव मे़ स्थित बुध के उपाय* 
1) रात को सिरहाने पानी रख कर सुबह पीपल में चढा़एं.
2) नाक छेदन करवाऎं.
3) घर में तोता, भेड़, बकरी ना पालें.
4) मन्दिर में दूध, चावल दान करें.
5) शराब अण्डा, मांस का सेवन न करें.
6) साली को अपने साथ न रखें.
7)दांत साफ रखे फीटकरी से साफ करे

*तृतीय भाव में भाव मे़ स्थित बुध के उपाय*
1) प्रतिदिन प्रात: सूर्य को जल दें.
2) कुत्ता पालें.
3) दक्षिण दरवाजो का मकान न बनवाऎं.
4) पलाश(ढाक) के पत्तो को दूध में धोकर सुनसान जगह में दबाएं.
5) फिटकरी से दान्त साफ करें.
6) बकरी का दान करें.
7) छोटी कन्याओं की सेवा करें.

*चतुर्थ भाव मे़ स्थित बुध के उपाय* 
1) बन्दर को गुड़ खिलाएं.
2) मन्दिर में दूध, चावल चढाएं.
3) मन्दिर में या ब्राह्मण को चने की दाल एंव पीला वस्त्र दान करें.
*पंचम भाव मे़ स्थित बुध के उपाय*
1) कीकर की दातुन करें.
2) नाक छेदन करवाएं.
3) गले में चान्दी की चेन पहने.
4) गले में ताम्बे का पैसा धारण करें.
5) मीठी बाणी का प्रयोग करें.

*छ्टे भाव मे़ स्थित बुध के उपाय*

1) गगां जल की बोतल कृषि वाली जमीन में दबाऎं.
2) ताजे फूल अपने पास रखें.
3) दूध का बर्तन सुनसान जगह में दबाएं.
4) छोटी कन्याओं की सेवा करें.
5) कागज से सम्बन्धित कार्य करें.

*सप्तम भाव मे़ स्थित बुध के उपाय* 
1) साली को अपने साथ न रखें.
2) ब्याज (लेने देने) का काम न करें.
3) कोई भी काम लिखा पढी से करें.
4) साझेदारी में पैसा न लगाए.
5) सटटेबाजी में पैसा ना लगाए.
*अष्टम भाव मे़ स्थित बुध के उपाय*

1) नाक छेदन करवाऎं
2) मिट्टी के ब्रर्तन में देसी खाण्ड भरकर श्मशान या सुनसान जगह दबाएं.
3) छत पर दूध या ओले का पानी रखें.
4) ताम्बे के लोटे में मुंग भरकर नदी में प्रवाहित करें.
5) किन्नरों को सफेद कमीज व काली जुराब दें.

*नवम भाव मे़ स्थित बुध के उपाय*

1) नाक छेदन करवाएं.
2) खुम्बी (मसरुम) का बर्त्तन भरके मन्दिर में रखें.
3) ताम्बे का पैसा छेद करके गले में पहने.
4) घर में तोता, भेड, बकरी ना पाले.
5) तावीज, भभूत, सिफी, शंख इत्यादि अपने पास न रखें.
6) नया कपडा नदी के पानी का छीटा देकर पहने.

*दशम भाव मे़ स्थित बुध के उपाय*

1)शराब, अण्डा, मांस का सेवन न करें.
2) मञदिर में दूध, चावल, रोटी चढाएं.
3) घर में शान्ति बनाई रखे

*एकादश भाव मे़ स्थित बुध के उपाय*

1) तावीज, भभूत, सिफी, शंख इत्यादि अपने पास न रखें
2) तोता, भेड बकरी ना पालें.
3) गले में ताम्बे का पैसा धारण करे़.
4) नाक छेदन करवाएं.
5) घर में आई हुई वहन ,बुआ, मौसी, साली को मिठाई देकर विदा करें.
6) गले में माला धारण ना करे.

*द्वादश भाव मे़ स्थित बुध के उपाय*

1) नाक छेदन करवाएं.
2) कुत्ता पालें.
3) दुसरो से सलाह भशविरा करके काम करें.
4) खाली घडा़ जल में प्रवाहित करें.
5) माथे पर केसर का तिलक लगाएं.
*लाल किताब के उपाय Astro naresh

No comments: