शुक्र के अनुसार भी शादी का योग
शुक्र के अनुसार भी शादी का योग देखा जाता है अगर शुक्र लगन मे है तो सोलहवी साल मे सप्तम मे है तो उन्नीसवी साल में पच्चीसवी साल मे इकत्तीसवी साल मे और बयालीसवी साल मे शादी का योग बनेगा.शुक्र अगर दूसरे भाव मे है तो दो बार शादी का योग बन सकता है तीसरे भाव मे है तो छोटे भाई बहिन की शादी के बाद शादी का योग बनेगा चौथे भाव मे है अट्ठाइसवे वर्ष मे शादी का योग बनता है शुक्र अगर छठे भाव मे है तो शादी का योग भी बनेगा और शादी के बाद जीवन साथी का सुख भी नही मिलेगा.
No comments:
Post a Comment